गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट एवं दादूपुर विकास समिति ने श्मशान घाट एवं मंदिर एवं स्कूलों में पौधे लगाकर एक अनोखे अंदाज में मनाया पर्यावरण दिवस

 

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (05/06/2022)

आज पर्यावरण दिवस पर माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट एवं दादूपुर विकास समिति द्वारा दनकौर क्षेत्र के दादूपुर गांव के श्मशान घाट एवं मंदिर एवं स्कूल प्रांगण में 51 पौधे लगाए।

पर्यावरण दिवस पर कृष्णा प्रधान ने कहा पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है हमें हर साल 11 पौधे लगाने चाहिए।

माता गुर्जरी पन्नाथा ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने कहा पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है वह हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं आज जिस प्रकार पुलोशन बढ़ रहा है इसलिए हर एक व्यक्ति को 11 पौधे जरूर लगाने चाहिए और उनकी देखरेख भी करनी चाहिए जिससे आने वाले समय में प्रदूषण खत्म हो और हमें स्वच्छ हवा का वातावरण मिल सके आज 51 पेड़ों की देखरेख दादूपूर विकास समिति ने ली।

इस मौके पर कृष्णा प्रधान, रेखा गुर्जर, राजकुमार नागर, सुनील प्रधान, यशपाल नागर, रिंकू नागर, टोनी नागर, हरेंद्र शर्मा, भूपेंद्र नागर, प्रदीप नागर, भूरा पहलवान, सतपाल नागर, महाराज सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Share