बंटोगे तो लुटोगे : किसान महापंचायत में गरजे राकेश टिकैत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों का आक्रोश आज महापंचायत में देखने को मिला। किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में आयोजित इस महापंचायत में 20 जिलों से सैकड़ों किसान शामिल हुए। महापंचायत में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया और प्राधिकरण पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाया।

“बंटोगे तो लूटोगे”: राकेश टिकैत

किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “आप लोग यदि आपस में बंट गए, तो ये लोग आपको लूट लेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ये कहते हैं “बंटोगे तो कटोगे”, मैं भी कहता हूं बंटोगे तो लूटोगे”। मैं बार-बार कहता हूं कि अकेले किसी अधिकारी या प्रतिनिधि से बात न करें। संयुक्त किसान मोर्चा के 5 या 11 प्रतिनिधियों के साथ ही वार्ता करें।”

उन्होंने किसानों को संगठित रहने की सलाह देते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों से जुड़े रहें, लेकिन किसान संगठनों को मजबूत बनाए रखें। टिकैत ने किसानों को बिहार का उदाहरण देकर सचेत किया। उन्होंने कहा, “बिहार में किसान सजग नहीं थे। वहां जमीनें छीन ली गईं, मंडियां बंद कर दी गईं, और किसानों को मजदूर बना दिया गया। बिहार एक प्रयोग था। यदि आप वही गलती करेंगे, तो यही हश्र आपका भी होगा।”

राजनीतिक नारे नहीं, किसान संगठन का नारा लगाएं

टिकैत ने किसानों से अपील की कि वे किसी व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी का नारा लगाने के बजाय केवल किसान संगठनों का नारा लगाएं। उन्होंने कहा, “यह लड़ाई आपकी जमीन और अधिकारों की है। यदि आप विभाजित हुए, तो आपको कमजोर कर दिया जाएगा।”

महापंचायत में किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर वादा किए गए मुआवजे, रोजगार और सुविधाएं न देने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

किसान नेता पवन खटाना ने कहा, “27 नवंबर तक हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करेंगे। 28 नवंबर को यमुना प्राधिकरण और 2 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण की ओर कूच करेंगे। इसके बाद नोएडा में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।”

महापंचायत के दौरान किसानों ने अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। राकेश टिकैत ने कहा, “आपकी एकता ही आपकी ताकत है। यदि आप संगठित रहेंगे, तो किसी की हिम्मत नहीं होगी कि आपके अधिकारों पर हमला कर सके।”

ग्रेटर नोएडा की इस महापंचायत में किसानों ने संगठित संघर्ष का आह्वान किया और प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया कि उनकी मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज होगा। राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने एकता और संघर्ष की नई रणनीति अपनाने की बात कही।।

Share