फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर 15 दिसंबर को विशाल कार-बाइक रैली का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लंबे समय से अपने घरों की रजिस्ट्री और अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत घर खरीदारों ने अब एक विशाल कार-बाइक रैली निकालने का निर्णय लिया है। यह रैली 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें हजारों घर खरीदार अपनी मांगें सरकार के सामने रखेंगे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लेकर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे तक के घर खरीदार शामिल होंगे। घर खरीदारों की इस मुहिम को नेतृत्व प्रदान कर रहे नेफोवा (नॉएडा एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन) के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि इस बार रैली में केवल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ही नहीं, बल्कि नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के परेशान घर खरीदार भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा, “सरकार के वादों के बावजूद लाखों घर खरीदार आज भी अपने सपनों के घर और उनकी रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर पहले भी प्रदर्शन किया गया है, लेकिन अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। अगर रैली के बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो हम फिर से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।”

सरकार के वादों पर सवाल

आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा कि सरकार ने पहले भरोसा दिया था कि जल्द ही सभी घरों की रजिस्ट्री कराई जाएगी, लेकिन अभी तक केवल कुछ ही घरों की रजिस्ट्री हुई है। उन्होंने कहा, “सरकार की सुस्ती के कारण घर खरीदारों को फिर से आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है।”

एग्रीमेंट टू लीज पर नाराजगी

घर खरीदारों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण द्वारा लागू “एग्रीमेंट टू लीज” के फैसले को भी तुगलकी फरमान करार दिया। उनका कहना है कि जब तक फ्लैट मिलने की कोई गारंटी नहीं है, उससे पहले ही पूरे फ्लैट मूल्य पर स्टैंप शुल्क जमा करवाना अन्यायपूर्ण है। घर खरीदारों का सुझाव है कि पूरे फ्लैट मूल्य के बजाय केवल 5% मूल्य पर ही एग्रीमेंट टू लीज किया जाना चाहिए।

15 दिसंबर को होने वाली इस रैली में हजारों घर खरीदारों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए रजिस्ट्री आंदोलन से जुड़ी टीम ने विभिन्न सोसायटियों में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। यह कार-बाइक रैली नेफोवा कार्यालय से प्रारंभ होकर नोएडा स्टेडियम तक जाएगी।

समाप्ति पर फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की चेतावनी

अगर रैली के बाद भी सरकार की ओर से सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो घर खरीदारों ने दोबारा जंतर-मंतर पर धरना देने की चेतावनी दी है। आंदोलनकारी इस बार अपने अधिकारों की लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर ले जाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

घर खरीदारों का यह आंदोलन न केवल उनकी मांगों का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि प्रशासन और प्राधिकरणों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने का एक प्रयास है। 15 दिसंबर को आयोजित होने वाली यह रैली उनके संघर्ष का एक और महत्वपूर्ण चरण साबित हो सकती है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share