ग्रेटर नोएडा में सोफा फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर एक्शन में डीएम!, दिए सख्त आदेश

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 नवंबर 2024): अभी हाल ही में ग्रेटर नोएडा के साइट 4 में स्थित एक सोफा बनाने वाली कंपनी में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने फैक्ट्री मालिक तकी हसन को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है और कुछ निर्देश जारी किए है।

घटनास्थल पर जांच करने पर 3 मृत लोग पाए गए। मृतकों की पहचान गुलफाम पुत्र पप्पू निवासी मथुरा जिला, मजहर आलम पुत्र जाहिद निवासी कटिहार जिला बिहार और दिलशाद निवासी बिहार के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतकों को सोफा रिपेयर करने के लिए एक कोने में जगह दी गई थी फैक्टरी मालिक द्वारा।

इस मामले में एक मृतक के जीजा ,बुलदंशहर निवासी जमील पुत्र हनीफ ने थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज कराया है। फैक्ट्री मालिक तकी हसन की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है और यह आरोप हनीफ द्वारा लगाए गए है। पीड़ित ने बताया कि 26 नवंबर को फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी , और उचित इंतजाम ना होने के कारण 3 कारीगरों की मौत हो गई । पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कारवाई करते हुए फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने एक टीम का गठन किया है, जो जिले में स्थित सभी कंपनियों की फायर एनओसी और अन्य जरूरी चीजों की जांच करेगी। अगर कमी मिली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

टेन न्यूज नेटवर्क भी आप सभी जिलेवासियों से अपील करता है कि अपने कंपनी और कार्यालय में अग्निशामक यंत्र की सेवा और सही तरीके से बचाव के इंतजाम रखें। आपातकालीन स्थिति में यही सावधानी काम आती है। इस सोफा बनाने वाली कंपनी में अगर अग्निशामक उपकरण मौजूद होते, तो तीन कारीगरों की मौत नहीं होती इसलिए आग बुझाने के उपकरण और सुरक्षा के इंतजाम हमेशा तैयार रखने चाहिए।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share