ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन द्वारा “युवाओं को सशक्त बनाने और विकसित भारत के लिए युवा उद्यमी तैयार करने” के विषय पर सुपर कंप्यूटिंग की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जीएलबीआईटीएम के सीएसई-एआईएमएल विभाग और यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से किया गया। नवीडिया ने अपने अत्याधुनिक जीपीयू संचालित तकनीकी समाधानों के माध्यम से कार्यशाला को समर्थन प्रदान किया। यह कार्यशाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर केंद्रित थी, जिसमें तकनीकी विशेषज्ञ, उत्साही प्रतिभागी और उद्योग जगत के कई प्रमुख सहयोगी शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं वक्ता के रूप में यूपीएलसी के प्रबंध निदेशक रवि रंजन, डीएसवीवी हरिद्वार के पूर्व कुलपति डॉ. एसपी मिश्रा, आईफोकस सिस्ट्रेक के सीईओ एल. गणेश कुमार, टेल्स्ट्रा के डेटा साइंस विशेषज्ञ माधव एल मिश्रा, एआई ग्लोबल के रिसर्च एंड ट्रेनिंग कंसल्टेंट सुगंध गुप्ता, मोलोको (यूएसए) के सीनियर एमएल इंजीनियर अनविल त्रिपाठी, आईआईएम अहमदाबाद के एआई लीड अनुभव पैट्रिक और एडब्ल्यूएस जीडीएस के एसोसिएट डायरेक्टर विकास कालिया ने भाग लेकर अपने विचार साझा किये। इस कार्यशाला के आयोजन में कॉलेज के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा, सीएसई-एआईएमएल विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार और जीएलबीसीआरआई के महाप्रबंधक डॉ. पूर्णेदु शेखर पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में संस्थान के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला युवाओं को एआई और एमएल में विशेषज्ञता विकसित करने और नवाचार व उद्यमिता की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का समन्वय और धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. अतिउत्तमा मिश्रा द्वारा दिया गया।
Useful Links
Recent Posts
- ग्रेटर नोएडा एसीईओ ने अल्फा वन में चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं
- ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में मीटर लगाने की तैयारी, ’धारा’ मीटर से पानी की बर्बादी पर लगेगी लगाम
- GL Bajaj में सुपर कंप्यूटिंग पर कार्यशाला: एआई में युवा दिमागों को सशक्त करने की पहल
- ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने चलाया जागरुकता अभियान
- ग्रेटर नोएडा में सोफा फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर एक्शन में डीएम!, दिए सख्त आदेश
- गौतमबुद्ध नगर में बिजली आपूर्ति में सुधार: बगैर तेल वाले ट्रांसफार्मर लगाने की योजना
- ग्रेटर नोएडा के व्हाइट ऑर्चिड एपार्टमेंट में बड़ा प्रशासनिक कार्रवाई, एओए निरस्त
- “रोटी सेंकने के साथ सरकार की कुर्सी हिलाना भी जानते हैं”, महिलाओं ने संभाली किसान आंदोलन की कमान
- योगी सरकार की पहल: फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के पास अपना आशियाना
- यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना को मिला अच्छा रिस्पांस | 30 नवंबर को अंतिम दिन
parichowk.com: Greater Noida News Portal was launched by Shri Shantanu Sen, Former Joint Director & SPL IG, CBI on October 22, 2006. Copyright © 2008-2018. All Rights Reserved. Ten News. Terms Of use.