पर्यावरण योद्धाओं को किया गया सम्मानित

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03/06/2022): आगामी विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व बेला पर आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज में आज पर्यावरण: समाधान एवं चुनौतियां नामक एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आर.पी. रघुवंशी, एडिटर एवं फाउंडर चेतना मंच और महेंद्र देव सिंह, एसीपी प्रथम, ग्रेटर नोएडा ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वेदा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ कुलदीप मलिक ने अपने स्वागत उद्बोधन से किया। अपने उद्बोधन डॉक्टर मलिक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण के लिए हर नागरिक को अपना सहयोग देने का निवेदन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में आर पी रघुवंशी एवं महेंद्र सिंह देव ने वर्तमान में पैदा हो रहे पर्यावरण संकट पर प्रकाश डालते हुए सभी से इसके प्रति जागरूक होकर काम करने की सलाह दी।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण मैं अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए 35 लोगों को पर्यावरण योद्धा सम्मान से भी सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में आईपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 माली श्री देवेंद्र कुमार, श्री सत्यवीर, श्री अरविंद, श्री राकेश और श्री सीताराम के अलावा कॉलेज के 3 शिक्षक डॉ. मोहित सक्सेना डॉ. प्रवीण झा एवं डॉ. नवनीत चौधरी भी शामिल रहे।

पर्यावरण योद्धा सम्मान प्राप्त करने वालों में कॉलेज के चतुर्थ वर्ष से आदित्य सोलंकी, तृतीय वर्ष से आस्था, अभुतलिब खान,बलजीत सिंह आयुष रंजन एवं शिवम पांडे, द्वितीय वर्ष से कुलदीप कुमार वरुण, गौरव मोरिया, दिव्यांश सिंह, आदित्य प्रकाश चौहान, देवांशु पांडे, कंचन गुप्ता एवं प्रशांत कुमार एवं प्रथम वर्ष से गीतांजलि, वंश अग्रवाल, प्रणव ठाकुर, निखिल कुमार, अंकित कुमार, प्रशांत भाटी, तनी शर्मा, राजेंद्र सिंह, श्रेष्ठ शर्मा, अजेनद्र सिंह एवं सबिहा शाहाना शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर सचिन सिन्हा ने सभी अतिथियों एवं पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के निर्देशक डॉक्टर मयंक अग्रवाल जी ने सभी शिक्षकों के साथ कॉलेज प्रांगण में पौधे लगाकर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Share