संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे संबोधन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 नवंबर, 2024): आगामी 25 नवंबर को संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी राकेश टिकैत मुख्य रूप से किसानों को संबोधित करेंगे।

गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग दनकौर स्थित उनके कैंप कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता रामकिशन सूबेदार ने की, जबकि संचालन रवि नागर ने किया। पश्चिम उत्तर प्रदेश के पवन खटाना ने बताया कि महापंचायत का आयोजन किसानों के हक के लिए किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस महापंचायत को सफल बनाएं और संयुक्त मोर्चे के आंदोलन को मजबूती प्रदान करें।

खटाना ने कहा कि महापंचायत का मुख्य उद्देश्य किसानों को 10% प्लॉट की व्यवस्था और नया भूमि अधिग्रहण बिल लागू करने का अधिकार दिलाना है। इस मौके पर कई प्रमुख किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें चंद्रपाल बाबूजी, पवन खटाना, अनित कसाना, सुरेंद्र नागर, राजीव मलिक, बेली भाटी, विनोद शर्मा, अरविंद, सोनू, सुभाष सिलारपुर, योगेश भाटी, महेश भाटी, संदीप खटाना, पवन नागर, अजीत अधाना आदि प्रमुख थे।

सैकड़ों किसान और कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए और महापंचायत की सफलता के लिए अपने योगदान की शपथ ली। 25 नवंबर को होने वाली इस महापंचायत से उम्मीद की जा रही है कि किसानों के मुद्दों को और अधिक मजबूती से उठाया जाएगा और उनकी मांगों को मान्यता दिलाने में मदद मिलेगी।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share