आज का पंचांग (12/10/21) – पाणिनि गुरुकुल परिवार ग्रेटर नोएडा

आज का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷
12-अक्तूबर-2021
दिन – मंगलवार
संवत् – 2078
युगाब्दः-5123
मास – आश्विन
पक्ष – शुक्ल
तिथि- सप्तमी
नक्षत्र – मूल
योग – शोभन
करण – अतिगंड
सूर्योदय – 6 :20
सूर्यास्त – 17:54पर
आज का राहुकाल- 3:00 से-4:30- बजे तक अपराह्न।

विषेश-कालरात्रि माता के स्वरूप का पूजन।

🌹 प्रभात दर्शन 🌹
*रोगानशेषानपहंसि तुष्टा,*
*रूष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान् ।*
*त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां,*
*त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति ।।*
भावार्थ:-देवि तुम प्रसन्न होने पर सब रोगों को नष्ट कर देती हो और कुपित होने पर मनोवांछित सभी कामनाओं का नाश करती हो । जो लोग तुम्हारी शरण में जा चुके हैं, उन पर विपत्ति तो आती ही नही । तुम्हारी शरण में गये हुए मनुष्य दूसरों को शरण देने वाले हो जाते है।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
सादर
पाणिनि गुरुकुल परिवार
ग्रेटर नोएडा
9818011097

Share