स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनी स्टेलर वन, सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने सोसाइटी प्रतिनिधियों को दिए पुरस्कार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक स्थित स्टेलर वन सोसाइटी ने बाजी मार ली है। स्वच्छता में सबसे अधिक अंक हासिल कर नंबर वन सोसाइटी बन गई है। स्टेलर वन को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह की तरफ से दो लाख रुपये बतौर पुरस्कार दिए गए। दूसरे पायदान पर गौड़ सौंदर्यम और तीसरे पायदान पर एल्डिको माइस्टिक रहीं। इनको क्रमश 1.5 लाख व एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बृहस्पतिवार को ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने इन सोसाइटियों के प्रतिनिधियों को पुरस्कार राशि, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता बीते वर्ष कराई गई थी। प्राधिकरण ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई पैरामीटर तय किए, जिसके आधार पर सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। सबसे ज्यादा अंक पाकर पहले पायदान पर आने वाली संस्था को दो लाख रुपये, दूसरे पायदान पर डेढ़ लाख और तीसरे पायदान पर आने वाली संस्था को एक लाख रुपये और चौथे, पांचवे व छठें स्थान पर आने वाली सोसाइटी को 50-50 हजार रुपये इनाम देने का एलान किया गया। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली सभी रिहायशी सोसाइटियों से आवेदन मांगे। करीब 50 सोसाइटियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में स्टेलर वन सोसाइटी ने सर्वाधिक अंक हासिल किए। सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने सोसाइटी के प्रतिनिधियों को दो लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। इसी तरह दूसरे पायदान पर टेकजोन फोर स्थित गौड़ सौंदर्यम और तीसरे पायदान पर ओमीक्रॉन वन स्थित एल्डिको माइस्टिक को क्रमश 1.5 लाख व एक लाख रुपये का पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इनके अलावा सेक्टर गामा टू स्थित द किंग्स रिजर्व रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर अल्फा वन स्थित आईआरडब्ल्यूओ पाम कोर्ट एसोसिएशन और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 स्थित निराला एस्पायर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। तीनों सोसाइटियों को 50-50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिंह का पुरस्कार प्रदान किया गया। सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े को खुद से प्रोसेस कर ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने का आह्लान किया।

Share