Greater Noida: आज दिनांक 28/12/2021 को पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री अमित कुमार द्वारा अपने जोन क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त कार्यालय/अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय/सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय तथा सम्बनिधत कार्यालय व शाखाओं में तैनात महिला आरक्षियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी। पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा महिला आरक्षियों को निर्देशित किया गया कि यदि कोई भी पीडित सम्बन्धित कार्यालय आकर अपनी समस्या बताता है आप उनके साथ मृदु व्यवहार रखते हुये उनकी समस्याओं को सुने तथा निराकरण हेतु सम्बन्धित को अवगत कराये, उनके द्वारा महिला पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये साथ ही कोविड प्रोटाकॉल को पालन करने व समस्याओं को लेकर आने वाले पीडित/पीडिताओं से भी कोविड प्रोटाकॉल का पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत कार्यालायों में तैनात महिला आरक्षियों की मीटिंग कर कार्यलय/शाखाओं में आने वाले पीडितो की समस्याओं को लेकर दिशा निर्देश दिये गये।
