गौतमबुद्ध नगर में बिजली आपूर्ति में सुधार: बगैर तेल वाले ट्रांसफार्मर लगाने की योजना

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 नवंबर 2024): गौतमबुद्ध नगर में बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। विद्युत निगम ने बगैर तेल वाले ट्रांसफार्मरों की स्थापना पर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे तेल चोरी और ट्रांसफार्मर फूंकने की घटनाओं पर रोक लगेगी और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलेगी।

इस योजना के तहत, जिले में 16 केवीए से लेकर 650 केवीए तक के 10,000 से अधिक तेल वाले ट्रांसफार्मरों को बगैर तेल वाले ट्रांसफार्मरों से बदला जाएगा। इससे न केवल तेल चोरी और ट्रांसफार्मर फूंकने की घटनाओं पर रोक लगेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलेगी।विद्युत निगम के अभियंताओं की एक टीम ने हाल ही में दिल्ली के हौजखास क्षेत्र स्थित एक ट्रांसफार्मर कंपनी की वर्कशॉप का निरीक्षण किया है, जिससे इस योजना के सफल कार्यान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

इस बदलाव से न केवल तेल चोरी और ट्रांसफार्मर फूंकने की घटनाओं पर रोक लगेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, विद्युत निगम को भी इस वजह से आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकेगा।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share