ग्रेटर नोएडा में किसानों का महापंचायत: टेन न्यूज से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कर दिया बड़ा ऐलान!

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। यह महापंचायत किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में आयोजित हुई, जिसमें 20 जिलों के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। महापंचायत में किसानों ने अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया और प्राधिकरण पर वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया।

किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जमीन अधिग्रहण के बदले वादा किए गए मुआवजे, रोजगार और अन्य सुविधाएं अब तक नहीं दी गई हैं। महापंचायत में किसानों ने एक सुर में चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

टेन न्यूज से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “आज महापंचायत में सभी किसान संगठनों ने अपनी राय रखी है। जो भी निर्णय कमेटी लेगी, हम उसी का पालन करेंगे। हमारी लड़ाई अहिंसक है, लेकिन इसे कमजोर न समझा जाए।”

हिंसा पर आरोप और पलटवार

प्रदर्शन से किनारा करने वाले कुछ किसान संगठनों ने इस आंदोलन पर हिंसा की संभावना जताई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “ऐसे लोग हमें हिंसा करने वाला समझते हैं, लेकिन यह उनकी सोच है। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा।”

जब टिकैत से अगले कदम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “कमेटी जो निर्णय लेगी, हम उसके अनुसार ही आगे का कदम उठाएंगे। लेकिन अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन तेज होगा।”

इस महापंचायत में 20 जिलों से आए किसानों ने हिस्सा लिया। किसानों ने प्राधिकरण पर जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई। महापंचायत के दौरान प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश और किसानों के संघर्ष का स्पष्ट संदेश दिखाई दिया। किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और इस बार आर-पार की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share