ब्रेकिंग न्यूज़: बढ़ते प्रदूषण के चलते 26 नवंबर तक जिले के समस्त स्कूलों मे होगी ऑनलाइन क्लास

 

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 नवंबर, 2024): दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती प्रदूषण की स्थिति ने एक बार फिर से स्कूलों के संचालन को प्रभावित किया है। गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने आदेश जारी किया है कि जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक 26 नवंबर तक केवल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इससे पहले 18 नवंबर से 25 नवंबर तक जिले के सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का आदेश दिया गया था। हालांकि, प्रदूषण का स्तर कम न होने के कारण यह अवधि अब 26 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।

गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन ने इस कदम को एहतियाती उपाय के तौर पर लागू किया है।

प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और उन्हें घर से बाहर कम से कम निकलने दें।।

 

Share