Greater Noida Authority में बड़ा घोटाला: कर्मचारियों के लिए बने फ्लैट्स पर दूसरे विभागों के कर्मचारियों का कब्जा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (25 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टाफ़ कॉलोनी में फ्लैटों के आवंटन में धांधली का मामला सामने आया है। सेक्टर ईटा स्थित इस कॉलोनी में अधिकांश फ्लैटों पर दूसरे विभागों के कर्मचारियों का कब्जा है, जबकि ये फ्लैट विशेष रूप से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों के लिए बनाए गए थे।

स्टाफ़ कॉलोनी में कुल 64 थ्री बीएचके फ्लैट, 100 दो बीएचके फ्लैट और 20 वन बीएचके फ्लैट हैं, लेकिन यहां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों के बजाय पुलिस, विकास भवन, कोर्ट और अन्य विभागों के कर्मचारी रह रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए कहा कि कुछ फ्लैट्स का गैरकानूनी तरीके से किराया लिया जा रहा है। कॉलोनी में रह रहे कर्मचारियों का आरोप है कि करीब 20 फ्लैट्स किराए पर दिए गए हैं, जिनसे पैसे वसूले जा रहे हैं।एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि एसेट विभाग के सुरेंद्र यादव अपने चहेते लोगों को इन फ्लैट्स का किराया देने का अवसर प्रदान करते हैं, जबकि अन्य कर्मचारियों को भटकना पड़ता है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी से जांच की मांग की गई है।

वहीं इस पूरे मामले में एसेट विभाग के सुरेंद्र यादव ने इन आरोपों का खंडन किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी इस मुद्दे को लेकर परेशान हैं। एंप्लाइज एसोसिएशन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से इस मामले में गंभीर जांच की मांग की है, ताकि स्टाफ कॉलोनी में आवंटन प्रक्रिया को सही तरीके से लागू किया जा सके।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share