ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई: STF ने इंस्पेक्टर के बेटे को हथियार तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (25 नवंबर 2024): एसटीएफ ने हथियार तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने वेस्ट यूपी में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 5 सिंगल बैरल, 12 डबल बैरल बंदूकें और 700 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एसटीएफ का दावा है कि आरोपी ने अपने गैंग के साथ मिलकर एके-47 भी सप्लाई की है।

आरोपी का नाम रोहन है, जो बड़ौत बागपत का रहने वाला है। रोहन के पिता राकेश सिंह यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और मथुरा में तैनात हैं। एसटीएफ की टीम अब गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।

एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम को इनपुट मिला था कि एक हथियार तस्कर पंजाब से बड़े पैमाने पर हथियार लाकर वेस्ट यूपी में सप्लाई करता है। टीम ने शनिवार आधी रात को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी रोहन ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया था और इंस्पेक्टर की तैयारी भी की थी, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। इसके बाद वह ठेकेदारी कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात हथियार तस्कर अनिल बालियान से हुई और पैसे कमाने के लालच में वह हथियारों की तस्करी में शामिल हो गया।

एसटीएफ की पूछताछ में रोहन ने बताया कि वह इन हथियारों को पंजाब से लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार में सप्लाई करता था। वह यह काम काफी समय से कर रहा था। आरोपियों से बरामद सभी हथियार पंजाब के एक गन हाउस से खरीदे गए थे। गन हाउस मालिक फर्जी रसीद जारी करके ये बंदूकें देता था। गिरोह के सदस्यों का गठजोड़ कई राज्यों में फैला हुआ है।

एसटीएफ एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रोहन ने बताया कि ये लोग मराठा गन हाउस, अटारी रोड खासा, जिला अमृतसर पंजाब से 40 से 50 हजार रुपये प्रति बंदूक और 100 रुपये प्रति कारतूस (315 बोर) के हिसाब से हथियार और कारतूस लाते थे। फिर इन बंदूकों को 80 हजार से 1 लाख और कारतूसों को 200 से 250 रुपये में बेचते थे। राठा गन हाउस का मालिक किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से फर्जी रसीद जारी करके इन्हें ये हथियार और कारतूस देता है। अनिल बालियान उन फर्जी रसीदों को अपने पास रखता है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share