टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (24 नवंबर, 2024): सर्दी के मौसम के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के विभिन्न स्थानों पर आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों के लिए रैन बसेरे बनाने की पहल शुरू कर दी है। इन रैन बसेरों में गर्म बिस्तर के साथ-साथ अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं, ताकि लोग ठंड से सुरक्षित रह सकें।
समाजसेवी हरेन्द्र भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में कुल पांच स्थानों पर रैन बसेरे लगाए जाएंगे। इनमें परी चौक, GIMS अस्पताल के पास, सेक्टर P 3 सामुदायिक केंद्र, सेक्टर डेल्टा टू सामुदायिक केंद्र, और औद्योगिक केंद्र गांव हबीबपुर के पास रैन बसेरे बनाए गए हैं। ये सभी स्थान उन लोगों के लिए राहत का स्रोत बनेंगे, जो ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में वर्क सर्किल-4 के सीनियर मैनेजर राजेश निम ने परी चौक के पास रैन बसेरा बनाने के लिए निरीक्षण किया और अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि 25 नवंबर 2024 तक रैन बसेरा तैयार कर दिया जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि रैन बसेरे अच्छी तरह से व्यवस्थित हों, ताकि वहां ठहरने वाले असहाय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इन रैन बसेरों का उद्देश्य सर्दी से बचाव के साथ-साथ असहाय और गरीब लोगों को राहत प्रदान करना है, ताकि वे ठंड के मौसम में बाहर न रहें और सुरक्षित रूप से रात बिता सकें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।