क्षेत्र की जलभराव की समस्यांओं को लेकर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने की बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 सितंबर 2024): दादरी विधायक तेजपाल नागर (Dadri MLA Tejpal Nagar) ने शनिवार को सूरजपुर कस्बा में जल भराव एवं रास्तों की समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अधिकारी कर्मचारियों व चेन्नई के विशेष विशेषज्ञों की टीम के साथ आर्य समाज मन्दिर सूरजपुर (Arya Samaj Temple Surajpur) में बैठक का आयोजन किया। उसके बाद नोएडा दादरी मैन रोड, शनि बजार रोड़, महामेधा रोड़, बराही मेला रोड व चकरोड़ों के रास्तों का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि सूरजपुर क़स्बे की मैन रोड पर सड़क बनाकर पानी भराव और अन्य सभीं रास्तों का कार्य अगले महीने शुरू कराकर सूरजपुर में विकास कार्य कराये जाएँगे। मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व चेन्नई के विशेषज्ञों की टीम ने दौरा किया। और उन्हेंने कहा अब योजना के साथ सभी कार्य पूर्ण होंगे। जल्द की क्षेत्र में जलभराव की समस्यांओं का समाधान होगा।

इस अवसर पर मुख्यरूप से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, जिला मन्त्री सत्यपाल शर्मा, डॉक्टर धनीराम देवधर, मूलचंद शर्मा, प्रधान ओमवीर बैसला, लक्ष्मण सिंघल, मानक चंद शर्मा, अतुल शर्मा, विनोद भाटी, केडी गुर्जर आदि उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share