किसानों के हक की आवाज बुलंद करने के लिए महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे नेतृत्व

Rakesh Tikait

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर कल, 25 नवंबर, को किसानों की बड़ी महापंचायत होने जा रही है। यह महापंचायत संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर बुलाई गई है, जिसमें किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत विशेष रूप से शामिल होंगे। क्षेत्र के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली और बसों से इस पंचायत में पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

किसानों की प्रमुख मांगें

किसानों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और सरकार की नीतियां उनके हकों का हनन कर रही हैं। किसान नेता पवन खटाना ने बताया कि:

1. 10% विकसित भूखंड का अधिकार किसानों को तुरंत दिया जाए।

2. नया भूमि अधिग्रहण बिल लागू किया जाए।

3. हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए शासनादेश जारी किया जाए।

 

खटाना ने कहा, “सरकार और प्राधिकरण बार-बार किसानों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। अब किसान ठान चुके हैं कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक प्राधिकरण के गेट से हटेंगे नहीं।”

महापंचायत की तैयारी और पुलिस सतर्कता

किसानों की महापंचायत को लेकर माहौल गर्म है। किसानों की योजना प्राधिकरण की घेराबंदी करने की है। पुलिस को नोकझोंक की संभावना के मद्देनजर बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ आशुतोष त्रिवेदी से इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों से संपर्क नहीं हो सका।

लंबे समय से चल रहा संघर्ष

ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण से प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कल का प्रदर्शन ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे।

पिछले आंदोलनों में भी किसानों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बनी थी। महापंचायत के दौरान भी ऐसी स्थिति बनने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

इस महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों के बीच जोश और उम्मीद का माहौल है। किसान अपने अधिकारों के लिए एकजुट हैं और उन्हें उम्मीद है कि महापंचायत के बाद उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा। यह आंदोलन सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि किसानों के हक की लड़ाई है। देखना होगा कि सरकार और प्राधिकरण किसानों की मांगों पर क्या रुख अपनाते हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share