ग्रेटर नोएडा में चोरों का तांडव: तीन घरों में चोरी से पुलिस पेट्रोलिंग पर उठे सवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 अक्टूबर 2024): ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर और सेक्टर 142 थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, जिससे स्थानीय पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बदमाशों ने इन घरों से नगद, लाखों की ज्वेलरी, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य मूल्यवान सामान चोरी किया है।

पहली घटना

पहली घटना नीलकंठ रेजिडेंसी में नवीन कुमार पाठक के घर में हुई, जहां बदमाशों ने तीस हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवर चुराए। नवीन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक हफ्ते से बाहर थे और जब लौटे, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली।

दूसरी घटना

दूसरी घटना पैराडाइज कॉलोनी में अमित विश्वकर्मा के घर में हुई, जहां बदमाशों ने डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। अमित ने कहा कि बदमाशों ने उनके डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए और उनके मोबाइल से 2000 रुपये ट्रांसफर कर लिए।

तीसरी घटना

तीसरी घटना शाहदरा गांव में पीजी में रहने वाले अतुल के कमरे से तीन लैपटॉप चोरी हुए। अतुल ने बताया कि वह घटना के समय घर में सो रहा था और जब जागा, तब उसे चोरी का पता चला।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन घटनाओं ने पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की वारदातों के चलते उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share