ITS एमबीए के छात्र IITF 2024 की कार्यशाला में हुए सम्मिलित

स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (MBA) ITS इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा द्वारा 21 नंबर 2024 को इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024, नई दिल्ली में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया | इस दौर में छात्रों को नवीनतम विकास, उद्योग से संबंधित जानकारी और वैश्विक व्यापार की प्रक्रियाओं से रूबरू कराया |।

राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) द्वारा आयोजित सत्र में एमबीए के छात्रों ने भाग लिया जिसमें छात्रों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए | इंडिया (NCDEX) की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मिस कविता झा में उपस्थित सभी छात्रों को  कमोडिटी एव FPO से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की | प्रांजल जायसवाल GM सेबी नॉर्थ रीजन ने स्टॉक मार्केट एवं सेबी से जुड़ी बारीकियां को छात्रों को अवगत कराया | इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 में छात्रों को उद्योगों के विविध प्रदर्शन,अत्याधुनिक तकनीक का अनुभव, उद्योग विशेषज्ञ और पेशेवरों से संवाद करने और समझने का अवसर मिला |

ITS कॉलेज का यह प्रयास छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाने की दिशा में सफल प्रयास है | IITF- 2024 की विजिट में ITS -SOMS ,MBA के छात्रों का मार्गदर्शन फैकल्टी डॉक्टर अंजु वाला सर्वेंदु भूषण सिंह डॉक्टर दीपक शर्मा एवं डॉ सुनीता शुक्ला HOD MBA के द्वारा किया गया |

Share