लॉकडाउन के पांचवे दिन नेफोमा ने 35 परिवारों को राशन और 200 फूड पैकेट किए वितरित

 

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट कोविड 19 कोरोना लॉकडाउन में राहत के लिए फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा द्वारा आज पांचवें दिन भी समाज सेवा के तहत फूड पेकेट वितरण और राहत सामग्री बांटने का कार्य किया गया, जिसमें नेफोमा सदस्य अब्बास रिजवी एवं डॉ प्रतीक वार्ष्णेय द्वारा 35 परिवारों के लिए राशन सामग्री 5 किलो आटा, 5 किलो चावल , 2 किलो चीनी 1 किलो नमक, 1 किलो सरसों की तेल, धनिया, मिर्च, चाय पत्ती साबुन, आदि पूरी किट बना कर दी गई जो कि जरूरतमंद लोगों को वितरित की गई
उसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल द्वारा 200 पैकेट खाने के मुहैया कराए गए जिसको नेफोमा वॉलिंटियर टीम द्वारा महागुन माइवुड्स के पास बनी झुग्गियों और गौर सिटी के पीछे बनी झुग्गियों में और शाहबेरी में वितरण किया गया
आज जब इतनी बड़ी आपदा आई है कोरोना वायरस के डर से कोई समाज सेवा करने के लिए भी आगे नही आना चाहता ऐसे में पंचशील निवासी एक छात्रा निहारिका श्रीवास्तव ने नेफोमा टीम में शामिल होकर फूड पेकेट और राशन का वितरण कराया
नेफोमा वॉलिंटियर टीम पूरे तन मन धन से कोविड-19 को भगाने व जनता के सहयोग के लिए तत्पर है फूड पैकेट बाटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ध्यान रखा गया और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संदेश को जनता तक पहुंचाने का कार्य नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान द्वारा किया गया की आपस में एक दूरी बनाकर रखी जाए, बार बार हाथ धोए जाएं सैनिटाइजर और माक्स का उपयोग किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोग एक जगह पर इकट्ठे ना हो,
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया प्राधिकरण के अधिकारियों सीईओ नरेन्द्र भूषण और जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट समाकान्त श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में फूड और राशन का वितरण अच्छी तरह हो रहा जहाँ से फोन आता है सेंटर पर प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रह्मसिह सिह द्वारा नोट करा जाता है उसके बाद उसको जरूरत मन्द लोगों तक पहुचाया जाता है

नेफोमा के नेतृत्व में ने पूरे दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जरूरतमंद लोगों को खाना व राशन पहुंचाने का काम किया वो सदस्य महावीर ठस्सू, मोंटू,विपिन श्रीवास्तव अब्बास रिजवी, डॉक्टर प्रतीक वार्ष्णेय, नितिन राणा, उमेश सिंह, मनोज वशिष्ठ आदि सदस्य ने अपना योगदान दिया ।

Share