एनटीपीसी दादरी ने खाने के 400 पैकेट गरीबों के लिए ज़िला प्रशासन को सौंपे

एनटीपीसी दादरी द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अन्तर्गत प्रेरणा समिति के माध्यम से कोविड-19 द्वारा लॉक डाउन से प्रभावित संविदा के अंतर्गत कार्यरत मज़दूरों और ज़रूरतमंदों के मध्य वितरण हेतु खाद्य सामग्री के 400 पैकेट ज़िला गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को सौंपे गए।

मुख्य महाप्रबंधक(दादरी) अपूर्ब कुमार दास ने खाद्य सामग्री के पैकेट तहसीलदार(दादरी) राकेश कुमार जयंत को सौंपे जिन्हें दादरी में शेल्टर स्थल में ज़रूरतमंदों में वितरित किया जाएगा। इस खाद्य सामग्री के पैकेट में आटा, दाल, चावल, खाद्य तेल, नमक, हल्दी और साबुन जैसी आवश्यक वस्तुएं हैं।

यह कार्य आर के सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री के निर्देश पर किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक(कोल) देबाशीष दास,महाप्रबंधक (प्रचालन) सी एस श्रीनिवास ,अपर महाप्रबंधक आर के गुप्ता,अपर महाप्रबंधक (मा.संसा.) विजय लक्ष्मी मुरलीधरन सहित वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) कन्हैया लाल आदि उपस्थित रहे।

Share