टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बाजाज संस्थान ने 21 नवंबर, 2024 को अपनी स्थापना के 20 गौरवशाली वर्षों का भव्य उत्सव मनाया। यह अवसर संस्थान की शिक्षा, नवाचार और छात्रों के भविष्य निर्माण के प्रति अटूट समर्पण को उजागर करता है। इस समारोह में ख्यातिप्राप्त कवि, प्रेरक वक्ता एवं राम कथा मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने अपनी प्रेरणादायक वाणी से उपस्थित दर्शकों को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने जीएल बाजाज की यात्रा और उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया और संस्थान की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
पंकज अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “ईश्वर में आस्था हो तो हर उलझन में भी रास्ता मिलता है।” उन्होंने भगवान और अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद और प्रेरणा के बिना यह 20 वर्षों की यात्रा संभव नहीं थी। उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष और अपने पिता डॉ. रामकिशोर अग्रवाल के मार्गदर्शन को इस सफलता का आधार बताया। जीएल बाजाज की शिक्षा के दर्शन को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक उपलब्धियां देना नहीं, बल्कि छात्रों को नैतिक और सांस्कृतिक रूप से भी सशक्त बनाना है।”
उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के योगदान को सराहते हुए कहा, “जीएल बाजाज की सफलता का श्रेय यहां के सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को जाता है, जिन्होंने कठिन परिश्रम और लगन से इसे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।” मुख्य अतिथि डॉ. कुमार विश्वास की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, “आपके शब्दों में एक ऐसी शक्ति है, जो लोगों के दिलों को छूती है और उनके विचारों को बदलने की प्रेरणा देती है। आपकी कविताएं न केवल प्रेरणा देती हैं, बल्कि आत्मा को जागृत भी करती हैं।”
पंकज अग्रवाल ने बीते 20 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख किया:
संस्थान ने शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित की है।
छात्रों ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण, अनुसंधान परियोजनाओं और विभिन्न पुरस्कारों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
प्लेसमेंट में संस्थान ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।प्लेसमेंट के लिए उन्होंने विशेष रूप से प्रो. मंजू खत्री और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीएल बाजाज का नाम अब उद्योग जगत में सम्मान के साथ लिया जाता है।
वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने संस्थान में अतीत में सद्गुरु, गौर गोपाल दास और अन्य प्रेरक व्यक्तित्वों की उपस्थिति का जिक्र करते हुए कहा, “इन महान हस्तियों के विचार और सानिध्य ने हमें आध्यात्मिक और नैतिक रूप से मजबूत बनाया है।” पंकज अग्रवाल ने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि जीएल बाजाज को न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान के रूप में स्थापित किया जाए।” उन्होंने नवाचार, अनुसंधान और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने अपने संबोधन का समापन प्रेरणादायक शब्दों के साथ किया:
“एक साथ आना शुरुआत है,
एक साथ रहना उन्नति है,
और एक साथ काम करना सफलता है।”
डॉ. कुमार विश्वास का प्रेरणादायक वक्तव्य
मुख्य अतिथि डॉ. कुमार विश्वास ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमारी सांस्कृतिक धरोहर और प्राचीन ग्रंथ केवल इतिहास नहीं, बल्कि वर्तमान और भविष्य को दिशा देने वाले प्रकाश स्तंभ हैं।” उन्होंने छात्रों को अपने विचारों में सृजनशीलता और सकारात्मकता बनाए रखने का संदेश दिया।
इस भव्य उत्सव का समापन पंकज अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए हुआ। उन्होंने कहा, “यह 20 वर्षों की यात्रा केवल एक शुरुआत है। आने वाले वर्षों में हम नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं।” जीएल बाजाज संस्थान का यह उत्सव न केवल उसकी ऐतिहासिक सफलता का प्रतीक था, बल्कि यह शिक्षा, नवाचार और प्रेरणा की शक्ति को उजागर करने वाला एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी साबित हुआ।
इस विशेष सामरोह में जीएल बजाज ग्रुप की प्रबंध निदेशिका अंशु अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कार्तिकेय अग्रवाल, GLBIMT के निदेशक मानस मिश्रा, GLBIMR की निदेशिका सपना राकेश, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ मुकुल गुप्ता एवं अधिष्ठाता (डीन) डॉ दीपा गुप्ता, ग्रुप के सभी व्याख्याता एवं हजारों छात्र – छात्राएं, कवि एवं समाजसेवी एडवोकेट मुकेश शर्मा, टेन न्यूज नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली , उद्योग एवं शिक्षा जगत के कई गणमान्य एवं मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।