टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 अक्टूबर 2024): बीती शाम थाना जेवर पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई और पुलिस ने आरोपी ऊधम को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा-कारतूस बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ऊधम शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हैं। घायल आरोपी ऊधम को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है। अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 14 अक्टूबर को वादी के द्वारा तहरीर दी गयी कि आरोपी सागर, ऊधम और कुनाल के द्वारा वादी के बेटे पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायरिंग की। जिसे गोली मोटर साईकिल के टायर मे लगने से अनियंत्रित होकर जयप्रकाश मे टकरा गई, जिससे वादी के दोनों पुत्रों का बालबाल बचे और इस घटना मे कबीर उर्फ रोहित का षडयन्त्र होने से हुई। तहरीर के आधार पर थाना जेवर पर सागर आदि 04 आरोपियों खिलाफ के मुकदमा हुआ था।
कार्यवाही का विवरण-
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अक्टूबर को थाना जेवर पुलिस द्वारा इस मामले में में फरार चल रहे आरोपी सागर पुत्र, ऊधम, कुनाल और कबीर उर्फ रोहित श तलाश की जा रही थी। आरोपी ऊधम को गोपनीय सूचना के आधार पर दयोरार से मोहबलीपुर की ओर जाने वाले रास्ते मे लगी टयूबवेल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ऊधम सिंह से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ 14 अक्टूबर को ग्राम बंकापुर के पास वादी के पुत्रों के ऊपर तमंचे से जान से मारने की नियत से कई फायर किये थे। आरोपी द्वारा जिस तमंचे से फायर किये थे वह तमंचा दयौरार से चाचली रोड कलाखुरी के रास्ते पर छिपा दिया था।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।