EPCH द्वारा आयोजित IHGF Delhi Fair 2024: Exicutive Director R.K. Verma से खास बातचीत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 अक्टूबर 2024): इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित EPCH द्वारा IHGF Delhi Fair 2024 ने निर्यातकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। इस विशेष आयोजन में होम डेकोर, फर्नीचर, ज्वेलरी, बैग्स और अन्य हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है, जो अपने आप में बेहद खास है।

टेन न्यूज के साथ बातचीत में EPCH के कार्यकारी निदेशक आर.के. वर्मा (R.K.Verma) ने कहा, “मैंने जितने भी प्रदर्शकों से मुलाकात की है, उनमें से अधिकांश बेहद खुश हैं। हर प्रदर्शक के बूथ पर कोई न कोई खरीदार गया है, और बाहर आकर वे पूरी बिजनेस संभावनाओं को देख रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी प्रदर्शकों को बहुत अच्छा बिजनेस मिलेगा।”

वर्मा ने बताया कि इस बार अधिकांश खरीदार अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और जापान से आए हैं। उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक खरीदार इस आयोजन में शामिल हुए हैं। प्रदर्शकों की संख्या भी 3000 से अधिक है।”

उन्होंने बताया, “इस मेले में मुख्यतः हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। हमारा हस्तशिल्प अपने आप में बहुत ही अनोखा और अलग है। यदि कोई खरीदार अपना डिज़ाइन देता है, तो हमारे प्रदर्शक उसे कस्टमाइज करके प्रोडक्ट बना देते हैं।”

वर्मा ने कहा, “खरीदार इसीलिए खुश हैं क्योंकि उन्हें छोटी-छोटी मात्रा में सामान आसानी से मिल रहा है। हाथ से बने उत्पाद विशिष्ट हैं और इसलिए ये विश्व स्तर पर खास बने हुए हैं। यदि आप देखें, तो वैश्विक मंदी के बावजूद खरीदार भारत में आ रहे हैं क्योंकि वे थोड़ा सामान लेना चाहते हैं, लेकिन वह सामान यूनिक होना चाहिए।”

IHGF Delhi Fair 2024 न केवल भारतीय हस्तशिल्प को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय उत्पादों की पहचान को भी मजबूत कर रहा है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share