EV India Expo 2024 : इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रति बढ़ा लोगों का रुझान, क्या बोले विजिटर्स?

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा ( 21नवंबर 2024)

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 19 से 21 नवंबर तक ईवी इंडिया एक्सपो 2024 का आयोजन हुआ, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में नवीनतम तकनीकों और नवाचारों को एक व्यापक मंच प्रदान किया।

यह कार्यक्रम अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक कारों, बाइकों और स्कूटर्स के साथ-साथ उन्नत चार्जिंग तकनीकों और कंपोनेंट्स का प्रदर्शन रहा। सभी के लिए निःशुल्क प्रवेश के साथ, यह एक्सपो इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों, व्यवसायों और नीति-निर्माताओं के लिए एक शानदार अवसर साबित हुआ।इस कार्यक्रम का आज आखिरी दिन था, आइए जानते है EV India Expo और इंडिया एक्सपो मार्ट को लेकर विजिटर्स ने क्या कहा।

कंझावला से आईं मेघा ने EV इंडिया 2024 में भाग लेने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “EV इंडिया एक बेहतरीन पहल है। हमारा भविष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मौजूदा समय में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों का महत्व और बढ़ जाता है। इसके अलावा, ये वाहन किफायती दामों में उपलब्ध हैं।” उन्होंने इंडिया एक्सपो मार्ट की व्यवस्थाओं की भी तारीफ करते हुए कहा कि यहां की व्यवस्था बेहतरीन है।

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज की छात्रा देवांशी ने कहा, “हमारा भविष्य इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ रहा है और सरकार भी इसे प्रोत्साहित कर रही है। हमें लगा था कि यहां केवल स्कूटी और कारें देखने को मिलेंगी, लेकिन हमारी सोच गलत साबित हुई। यहां पर नई-नई तकनीकों की खोज देखने को मिली। खासतौर पर दिल्ली जैसे शहरों के लिए यह मंच बेहद उपयोगी है।” उन्होंने Tata Curvv और Tata Nexon के मॉडल्स की भी तारीफ की।

गाजियाबाद से आईं पूजा ने बताया, “EV इंडिया में आकर बहुत अच्छा लगा। यहां कारों के डिज़ाइन्स बेहद आकर्षक हैं। मैं चौथी-पांचवीं बार इंडिया एक्सपो मार्ट आई हूं और हर बार इसकी व्यवस्था बेहद दुरुस्त पाई है। सबसे खास बात यह है कि यहां पार्किंग और एंट्री के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता।”

ग्रेटर नोएडा से आए मोहित ने कहा, “हम यहां नई तकनीक और डेवलपमेंट को देखने आए हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाना पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में कहीं ज्यादा आसान है।”

वैशाली, गाजियाबाद से आए पूरन सिंह ने कहा, “आने वाले समय में EV का दबदबा रहेगा। पेट्रोल और डीजल वाहनों की संख्या में भारी कमी आएगी, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा पर्यावरण अनुकूल हैं।”

एक अन्य विजिटर ने कहा, “इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भारत का भविष्य हैं। लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की दिशा में ज्यादा कदम बढ़ाने चाहिए। इंडिया एक्सपो मार्ट में जितने भी एक्सपोज होते हैं, उनकी व्यवस्थाएं हमेशा शानदार होती हैं।”

एक युवक ने इलेक्ट्रिक वाहनों को पर्यावरण की दृष्टि से बेहद फायदेमंद बताया। उन्होंने कहा, “IC इंजन पॉल्यूशन उत्पन्न करता है, जबकि EV इंजन ऐसा नहीं करता। हालांकि, चार्जिंग स्टेशनों की सीमित संख्या शुरुआती चुनौती हो सकती है। फिर भी, EV को अपनाना समय की मांग है।”

एक एग्जीबिटर ने Ten News को बताया, “विजिटर्स का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा है। हम इतना व्यस्त रहते हैं कि खाने तक का वक्त नहीं मिलता। हमारी स्कूटी लंबी दूरी तय करने में सक्षम है और हमने विजिटर्स की कई भ्रांतियां दूर की हैं।” उन्होंने इंडिया एक्सपो मार्ट की व्यवस्थाओं को भी सराहा और कहा कि भीड़ के बावजूद सभी चीजें नियंत्रित रहती हैं।

EV इंडिया 2024 ने इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों में जागरूकता और रुचि बढ़ाने का काम किया है। साथ ही, प्रदर्शनी ने पर्यावरण और तकनीकी विकास के नए आयाम प्रस्तुत किए हैं।

Share