ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव के युवाओं ने रचा इतिहास: बिना कोचिंग यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा में सफलता

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के दनकौर ब्लॉक स्थित अस्तौली गांव के युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। खास बात यह है कि इन युवाओं ने बिना किसी कोचिंग या महंगे संसाधनों के इस परीक्षा में सफलता पाई है।

इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय गांव में संचालित निशुल्क पुस्तकालय और ग्राम पाठशाला को जाता है। इस पुस्तकालय की स्थापना गांव के निवासी और शिक्षक अंकित भाटी ने की, जो खुद छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं। अंकित भाटी ने सुनिश्चित किया कि गांव के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जरूरी संसाधनों से वंचित न रहें।

पुस्तकालय में यूपी पुलिस की परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सभी जरूरी किताबें उपलब्ध कराई गई थीं। अंकित भाटी ने छात्रों को कठिन विषयों को समझने में मदद की और उन्हें सफलता की ओर अग्रसर किया।

इस परीक्षा में गांव की बेटियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 33 सफल उम्मीदवारों में सात लड़कियां शामिल हैं, कविता, शीतल, मनीषा, शीला, भावना, मोनी और मानवी। उनकी इस सफलता ने न केवल गांव की अन्य लड़कियों को प्रेरित किया, बल्कि उनके परिवारों को भी बेटियों को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

सफल छात्रों में बिल्लू, मनीष, आकाश, कविता, कुलवंत, अरविंद, संध्या, रिंकू, सौरभ, बबली, गौरव, भूपेंद्र, मनीषा, हिमांशु, मोहित, राहुल और अन्य शामिल हैं। उनकी मेहनत और लगन ने साबित कर दिया कि सामूहिक प्रयास और उचित मार्गदर्शन से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है।

अस्तौली गांव के इन युवाओं ने दिखा दिया है कि यदि सही दिशा और दृढ़ निश्चय हो, तो सीमित संसाधनों के बावजूद भी बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है। उनकी यह उपलब्धि पूरे गांव के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share