ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के नवोन्मेष परिषद द्वारा “पासपोर्ट पब्लिक सर्विसेज इनोवेशन” पर विशेष सत्र का आयोजन

दिनांक 28 नवंबर को ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के नवोन्मेष परिषद द्वारा “पासपोर्ट पब्लिक सर्विसेज इनोवेशन” पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश गोयल के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। डॉ. राजदेव तिवारी (विभागाध्यक्ष, सी.एस.ई विभाग) ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया, जबकि डीन, रिसर्च इनोवेशन एंड डेवलपमेंट डॉ. अनुरंजन मिश्रा ने इनोवेशन सेल के उद्देश्य के बारे में सभी प्रतिभागिओं को जानकारी दी। सत्र, श्री राजेश डोगरा जी, उद्योग विशेषज्ञ और प्रख्यात व्यक्तित्व द्वारा लिया गया। श्री डोगरा जी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में टीसीएस द्वारा निष्पादित किए जा रहे पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के ग्लोबल प्रोग्राम डायरेक्टर हैं। वेबिनार में लगभग 170 प्रतिभागिओं ने भाग लिया जहां विशेषज्ञ ने सबको एक सरल, त्वरित, डिजिटल रूप से सक्षम पासपोर्ट प्रणाली के बारे में बताते हुए इसकी संबंधित सेवाओं और नवोन्मेष के बारे में भी जानकारी साझा की। वक्ता ने तथ्यों और आंकड़ों को उद्धृत करके नवीनीकरण की आवश्यकता पर भी जोर दिया कि कैसे प्रणाली पहले काम करती थी और इस प्रक्रिया में आईटी को एम्बेड करने के बाद क्या बदलाव लाए गए हैं। डॉ. अनुरंजन मिश्रा ने श्री राजेश डोगरा को कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी प्रतिभागिओं का आभार प्रकट किया।

Share