हरलाल में तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर में 285 छा त्रों को मिला रोजगार

नॉलेज पार्क प्रथम स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट््यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में परसों से चल रहा तीन दिनों का (11 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2017) मेगा जॉब फेयर का आयोजन बड़ा ही सफल रहा है। आज इस मेगा जॉब फेयर में मैनेजमेंन्ट, आई0 टी0, हेल्थ, बायोटेक्नोलॉजी से सम्बन्धित करीब 18 कम्पनियों ने भाग लिया। इसमें हरलाल संस्थान के अलावा दिल्ली, राजस्थान, मुजफ्फरनगर, मेरठ, खुर्जा, बुलन्दशहर के अलावा एन0सी0आर0 क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एम.0बी0ए0, एम0सी0ए0, पी0जी0डी0एम0, फार्मा एवं बायोटेक्नोलॉजी, बी0टेक0 आदि के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। आज अन्तिम दिन करीब 360 विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।मेगा जॉब फेयर के प्रथम दिन 150 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों में हुआ जिसमें से कई मल्टीनेशनल कम्पनियां थी जिन्होंने दूर दूर से आये बच्चों को 3.60 लाख पैकेज के अलावा अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने का वादा किया।इसी प्रकार मेगा जॉब फेयर के दूसरे दिन अर्थात 12 अप्रैल, 2017 को 70 छात्र/छात्राओं का चयन भी 3.5 से ऊपर लाख पैकेज के अलावा आकर्षक वेतन पर हुआ। इनमें जूरी हाउस, साइकोस साइबर कंसलटेंसी ए0आई0जी0 इन्फोटेक, सिनोफार्म इण्ड़िया प्रा0 लिमिटेड़ आदि प्रमुख रही। इन कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने एन0सी0आर0 तथा दूसरे शहरों से आयें छात्र/छात्राओं की प्रतिभा को एक ही स्थान पर पाकर कर प्रसन्नता जाहिर की।मेगा जॉब फेयर के तीसरे दिन अर्थात 13 अप्रैल, 2017 को भी आरकस मलटीसर्विसिज एल0एल0पी0, स्ट्रिक टैक्नालोजी, आई0डी0एस0 टैक्नोलोजी ट्रपल सी टैक्नालोजी, आदि कई एम0एन0सी0 कम्पनियों ने 7.5 लाख रूपये के पैकेज पर अपनी कम्पनी में काम करने के लिये चयनित किया। मेगा जॉब फेयर के तीनों दिन अर्थात 11 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2017 के बीच 285 छात्र/छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनियों ने किया है। इस मेगा जॉब फेयर में हरलाल संस्थान के अलावा अन्य महाविद्यालयों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एम.0बी0ए0, एम0सी0ए0, पी0जी0डी0एम0, फार्मा एवं बायोटेक्नोलॉजी, बी0टेक0 आदि संस्थानों के छात्र/छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमैन श्री हेम सिंह बंसल तथा डारेक्टर टी दुहान तथा सचिव श्री अनिल बंसल ने विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों को धन्यावाद एवं आभार प्रकट किया। और भविष्य में भी हमारे द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सार्थक बनाने हेतु आमनि़त्रत किया।

Share