नॉलेज पार्क प्रथम स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट््यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में परसों से चल रहा तीन दिनों का (11 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2017) मेगा जॉब फेयर का आयोजन बड़ा ही सफल रहा है। आज इस मेगा जॉब फेयर में मैनेजमेंन्ट, आई0 टी0, हेल्थ, बायोटेक्नोलॉजी से सम्बन्धित करीब 18 कम्पनियों ने भाग लिया। इसमें हरलाल संस्थान के अलावा दिल्ली, राजस्थान, मुजफ्फरनगर, मेरठ, खुर्जा, बुलन्दशहर के अलावा एन0सी0आर0 क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एम.0बी0ए0, एम0सी0ए0, पी0जी0डी0एम0, फार्मा एवं बायोटेक्नोलॉजी, बी0टेक0 आदि के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। आज अन्तिम दिन करीब 360 विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।मेगा जॉब फेयर के प्रथम दिन 150 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों में हुआ जिसमें से कई मल्टीनेशनल कम्पनियां थी जिन्होंने दूर दूर से आये बच्चों को 3.60 लाख पैकेज के अलावा अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने का वादा किया।इसी प्रकार मेगा जॉब फेयर के दूसरे दिन अर्थात 12 अप्रैल, 2017 को 70 छात्र/छात्राओं का चयन भी 3.5 से ऊपर लाख पैकेज के अलावा आकर्षक वेतन पर हुआ। इनमें जूरी हाउस, साइकोस साइबर कंसलटेंसी ए0आई0जी0 इन्फोटेक, सिनोफार्म इण्ड़िया प्रा0 लिमिटेड़ आदि प्रमुख रही। इन कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने एन0सी0आर0 तथा दूसरे शहरों से आयें छात्र/छात्राओं की प्रतिभा को एक ही स्थान पर पाकर कर प्रसन्नता जाहिर की।मेगा जॉब फेयर के तीसरे दिन अर्थात 13 अप्रैल, 2017 को भी आरकस मलटीसर्विसिज एल0एल0पी0, स्ट्रिक टैक्नालोजी, आई0डी0एस0 टैक्नोलोजी ट्रपल सी टैक्नालोजी, आदि कई एम0एन0सी0 कम्पनियों ने 7.5 लाख रूपये के पैकेज पर अपनी कम्पनी में काम करने के लिये चयनित किया। मेगा जॉब फेयर के तीनों दिन अर्थात 11 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2017 के बीच 285 छात्र/छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनियों ने किया है। इस मेगा जॉब फेयर में हरलाल संस्थान के अलावा अन्य महाविद्यालयों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एम.0बी0ए0, एम0सी0ए0, पी0जी0डी0एम0, फार्मा एवं बायोटेक्नोलॉजी, बी0टेक0 आदि संस्थानों के छात्र/छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमैन श्री हेम सिंह बंसल तथा डारेक्टर टी दुहान तथा सचिव श्री अनिल बंसल ने विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों को धन्यावाद एवं आभार प्रकट किया। और भविष्य में भी हमारे द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सार्थक बनाने हेतु आमनि़त्रत किया।
Useful Links
Recent Posts
- गलगोटियास विश्वविद्यालय ने अन्वेषण 2024 – नॉर्थ ज़ोन का किया ऐलान: नवाचार और शोध के लिए क्रांतिकारी मंच
- ITS डेंटल काॅलेज ग्रेटर नोएड़ा में एलुमनाई लेक्चर का आयोजन
- ITS कॉलेज के छात्रों ने एचसीएल टेक, नोएडा का किया औद्योगिक दौरा
- किसान नेता पवन खटाना से टेन न्यूज़ की खास बातचीत | किसानों की महापंचायत
- बंटोगे तो लुटोगे : किसान महापंचायत में गरजे राकेश टिकैत
- ग्रेटर नोएडा में किसानों का महापंचायत: टेन न्यूज से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कर दिया बड़ा ऐलान!
- ब्रेकिंग न्यूज़: बढ़ते प्रदूषण के चलते 26 नवंबर तक जिले के समस्त स्कूलों मे होगी ऑनलाइन क्लास
- Greater Noida Authority में बड़ा घोटाला: कर्मचारियों के लिए बने फ्लैट्स पर दूसरे विभागों के कर्मचारियों का कब्जा
- ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई: STF ने इंस्पेक्टर के बेटे को हथियार तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार
- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में विभिन्न स्थानों पर बनवाए रैन बसेरे, असहाय लोगों को ठंड से राहत
parichowk.com: Greater Noida News Portal was launched by Shri Shantanu Sen, Former Joint Director & SPL IG, CBI on October 22, 2006. Copyright © 2008-2018. All Rights Reserved. Ten News. Terms Of use.