आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज द्वारा आयोजित एलुमनाई लेक्चर में आॅस्ट्रेलिया सीनियर पब्लिक हैल्थ सर्पोट आॅफिसर पद पर कार्यरत संस्थान की भूतपूर्व छात्रा डाॅ0 ऐश्वर्या राज ने आॅस्ट्रेलिया में दंत-चिकित्सका की संभावनाओं एवं प्रैक्टिस करने के लिए पूरी की जाने वाली औपचारिकताओं के बारे में संस्थान में अध्ययनरत् छात्रों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया पढ़ाई के दौरान मिली सीख से संस्थान के छात्रों को अपने देश के बाहर भी दंत-चिकित्सा में अपार संभावनाऐं है।
डाॅ0 राज ने बताया कि आॅस्ट्रेलिया में भी दंत-चिकित्सा की सारी आधुनिक सुविधायें मौजूद है, तथा अपने मेहतन के दम पर भारत के भी कई दंत-चिकित्सक आॅस्ट्रेलिया में कार्यरत है। वहां के लोग दाँतों के प्रति काफी जागरूक है तथा नियमित रूप से कुशल दंत-चिकित्सकों द्वारा अपना इलाज कराते रहते हैं।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनंद अरोरा ने बताया कि संस्थान के कई भूतपूर्व छात्र आॅस्ट्रेलिया, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, आयरलैण्ड कनाडा, तथ इंग्लैंड जैसे विकसित देशों में दंत-चिकित्सक के रूप में काफी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
संस्थान की डीन एलुमनाई डाॅ0 अमृता पुरी ने बताया संस्थान द्वारा नियमित रूप से विदेशों में पढ़ रहे या कार्यरत भूतपूर्व छात्रों की मदद से नियमित रूप से इस प्रकार के व्याख्यान का आयोजन किया जाता रहता है, जिससे संस्थान में अध्ययनरत् छात्रों द्वारा दंत-चिकित्सा की आधुनिक जानकारी तो मिलती ही है तथा साथ-साथ विेदेशों में दंत-चिकित्सक हेतु औपचारिकताओं को पूरी करने तथा वहां पर दंत-चिकित्सा की संभावनाओं के बारे में पता करने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर संथान के उपाध्यक्ष श्री सोहिल चड्ढ़ा ने कहा कि संस्थान द्वारा दंत-चिकित्सक की सारी विश्वस्तरीय सुविधायें मौजूद हैं, जिसके कारण यहाँ के छात्र विश्व के कई अलग-अलग देशों में अपने साथ-साथ संस्थान का भी नाम रोशन कर रहे हैं।