सम्राट मिहिर भोज पार्क का प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया दौरा, विकास कार्य हुआ प्रारंभ

ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में स्थित सम्राट मिहिर भोज पार्क के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण को संबोधित ज्ञापन एसीईओ दीपचंद को सौंपा था जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सम्राट मिहिर भोज पार्क का दौरा कर पार्क में साफ-सफाई एवं पौधे रोपित का कार्य प्रारंभ किया गया,
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की आन बान शान एवं सुप्रसिद्ध सम्राट मिहिर भोज पार्क की स्थिति ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के कारण दयनीय हो चुकी थी पार्क में जगह-जगह गंदगी के अंबार एवं पेड़ पौधे पानी ना लगने के कारण सूख चुके थे बड़े-बड़े वृक्षों में दीमक लगने के कारण वृक्ष जड़ से ही नष्ट हो चुके है जिसकी शिकायत करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय से की थी जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर अजय राय ने अपनी टीम के साथ पार्क का दौरा किया और तत्काल पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए निर्देश दिए चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि शिकायत के बाद आज से पार्क में जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है उन्होंने बताया कि सम्राट मिहिर भोज पार्क में प्राधिकरण की तरफ से ओपन जिम का कार्य भी जल्द ही प्रारंभ होगा,पार्क में विभिन्न विभिन्न प्रजातियों के पेड़ एवं फूलों के पौधे रोपित किए जाएंगे
इस दौरान, संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ठाकुर विमलेश सिंह वेद प्रकाश द्विवेदी गौतम सिंह बॉबी गुर्जर नरेंद्र नागर आदि लोग उपस्थित रहे
Share