टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (01 मई 2023): गौतमबुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सियासी समीकरण साधने का प्रयास जारी है। लेकिन जनपद में निकाय चुनाव को लेकर हालत अजीबोगरीब बन गए हैं। जनपद की एकमात्र दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने एकबार फिर गीता पंडित को टिकट थमाया है। जिसके बाद भाजपा के पूर्व नेता जगभूषण गर्ग बागी हो गए हैं।
त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
जगभूषण गर्ग के बागी तेवर अपनाने के बाद बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ गई है। जगभूषण गर्ग भाजपा की पारंपरिक वोट बैंक में सेंधमारी करने में सफल होते हुए दिख रहे हैं।
बता दें कि भाजपा द्वारा गीता पंडित को टिकट दिए जाने के बाद से ही लगातार उनका विरोध हो रहा है, वहीं अब जगभूषण गर्ग को लोगों की सहानभूति भी मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी से आए अपने नए सिपाही और पूर्व में बसपा के उम्मीदवार रहे अयूब मलिक को दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद से मैदान में उतारा है। अयूब पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालाकि कांग्रेस और आप के प्रत्याशी भी मैदान में है लेकिन सियासी पंडितों का कहना है कि लड़ाई त्रिकोणीय है।
ज्ञात हो कि गौतमबुद्ध नगर में आगामी आगामी 11 मई को मतदान होना है वहीं 13 मई को आएंगे चुनाव के परिणाम।।