बडपुरा निवासी कुलदीप पर लगी एनएसए की अवधि को 3 माह के लिए बढ़ाया

जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा लगातार सभी प्रकार के अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर नीटू उर्फ कुलदीप निवासी ग्राम बड़पुरा थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर पर लगी एनएसए की अवधि को शासन के द्वारा आगामी 3 माह के लिए और बढ़ा दिया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा अपराधों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से जनपद में वर्तमान में 5 अपराधियों पर रासुका लगायी गयी है। जिसमें संजय पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोमनाथल, अनिल भाटी पुत्र सहदेव भाटी, नीटू उर्फ कुलदीप पुत्र ज्ञानेंद्र, टीटू उर्फ शिवकुमार पुत्र सतीश एवं अरुण यादव पुत्र महेंद्र यादव सम्मिलित हैं। जनपद में कई अपराधियों पर जिला प्रशासन के द्वारा रासुका लगाए जाने की कार्यवाही आगे भी प्रस्तावित है।

जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने स्पष्ट किया है कि जनपद के अपराधियों पर जिला प्रशासन के द्वारा निरंतर रूप से आगे भी भविष्य में इसी प्रकार की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी, ताकि शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Share