एसीईओ मेधा रूपम ने पी थ्री में जलापूर्ति नेटवर्क का लिया जायजा

ग्रेटर नोएडा। एसीईओ मेधा रूपम ने सेक्टर पी थ्री में जलापूर्ति नेटवर्क का भी जायजा लिया और ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों के निवासियों के लिए बेहतर जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।

प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने गर्मी में पानी की खपत बढ़ जाने को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति नेटवर्क का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सेक्टर पी थ्री पहुंची एसीईओ ने जल विभाग की टीम से कहा कि गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति से जुड़े नेटवर्क दुरुस्त कर लिए जाएं। कहीं पर भी सप्लाई बाधित हो तो तत्काल टैंकर से पानी पहुंचाया जाए और सप्लाई बाधित होने की वजह को चिंहित कर तत्काल दुरुस्त किया जाए। एसीईओ ने कहा कि एक टीम तैयार रखे, जो कि सप्लाई बाधित होने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर उसे दुरुस्त कर सके। एसीईओ ने होली के दिन भी तीन बार जलापूर्ति करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर लेने के निर्देश दिए। एसीईओ के निरीक्षण के दौरान जल विभाग के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह सहित अन्य टीम भी मौजूद रही।

Share