Galgotias University के पॉलीटेक्निक विभाग के दो दिवसीय टैक्नो-फैस्ट उत्सव का हुआ समापन

गलगोटियाज विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग में चल रहे दो दिवसीय “टैक्नो-फैस्ट” उत्सव का आज समापन हो गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में गलगोटियाज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा० के० मल्लिकाअर्जुन बाबू मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। और उनके साथ अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रो वाइस चांसलर डा० अवधेश कुमार, कुलपति सलाहकार प्रो० रेनु लूथरा, रजिस्ट्रार नितिन गौड भी कार्यक्रम में पहुँचे। वाइस चांसलर डा० के मल्लिकाअर्जुन बाबू ने रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वन्दना के बाद पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल मोहित गहरवार ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया। अतिथियों के स्वागत समारोह में राजीव शर्मा, प्रीति, नूतन, आरती मैम, मनीशा मैम, राजबाला और गौत्तम, देवेश शर्मा, राशिद, सुशील सिंह, अनिल आदि सभी फ़ैकल्टी मैम्बर विशेष रूप से सम्मिलित रहे।

आये हुए स्पीकरों ने अपने-अपने विषयों पर बहुत ही सटीक जानकारियाँ उपलब्ध करायी। ई-वेस्टेज पर विस्तार से चर्चा की गयी। पर्यावरण सुरक्षा पर भी विशेषज्ञों ने अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि समय रहते पूरी दुनिया को पर्यावरण की सुरक्षा के लिये ज़रूरी कदम उठाने होंगे। नहीँ तो परिणाम इतने विस्फोटक होंगे कि उनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने कार्यक्रम की सफलता के लिये पॉलिटेक्निक के डीन मोहित गहरवार की पूरी टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की चहुँमुखी प्रतिभा का निर्माण करते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। चाहे वो साँसकृतिक कार्यक्रम हों, चाहे टैक्नीकल खेलकूद प्रतियोगिता रही हो। और चाहे अपने प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन की बात हो। विश्वविद्यालय के चॉसलर सुनील गलगोटिया ने पॉलीटेक्निक के डीन मोहित गहरवार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके लिये पॉलिटेक्निक की पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है। और भविष्य में बहुत कुछ और अच्छा करना है। स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देना है। और ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपण करके पर्यावरण की सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

Share