इस माह के अंत तक ज़िले को मिलेंगी डेढ़ सौ नई बसें

इस माह के अंत तक ज़िले को मिलेंगी डेढ़ सौ नई बसें

यूपी रोडवेज को सीएनजी बस मिलने के बाद नोएडा से हरिद्वार और काशीपुर जाने के लिए नई बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा लंबी दूरी के रूट आगरा, कासगंज, एटा आदि पर भी नई बसों को चलाया जा रहा है।

क्षेत्री प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि जिले में लगातार नई बसें आने का सिलसिला जारी है। इस माह के अंत तक जिले में 100 से 150 बसें और आ जाएंगी। कुल 200 बसें आनी हैं। जो पुरानी अच्छी हालत में बसें हैं, उन बसों को भी जिले में चलाया जाएगा।

जिससे बसों का कोटा पूरा रह सके। जल्द ही जिले को पिंक बसें भी मिलने वाली हैं, जिनके लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमें महिला चालक व परिचालकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए भी शासन में बातचीत चल रही है।

Share