थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Greater Noida: दिनांक 29/12/2021 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 1146/21 धारा 419/420/484 भादवि में वांछित अभियुक्त कार्तिकेय शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी चिटशोन, थाना सलेमपुर, जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी पी-3, टूडे किंग्स सोसाइटी, ब्लाक एच-1008 को थाना क्षेत्र के पी-3 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से वादी मुकदमा के शिक्षा संबंधी कागजात हाई स्कूल, इंटर व बी0ए0 की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटों व गाड़ी क्रेटा वाहन संख्या यूपी 13 बीक्यू 0052 जिसके अन्दर से एक लाल-नीली बत्ती पुलिस वाली स्टीकर भारत सरकार का लगा हुआ बरामद की गई है।

घटना का विवरणः

अभियुक्त शातिर किस्म का ठग है जो वादी मुकदमा को रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 07 लाख रूपये की बात कहकर 40 हजार रूपये बतौर एडवांस व वादी मुकदमा से हाई स्कूल, इंटर व ग्रेजुएशन के कागजात व पासपोर्ट साइज फोटों लेकर एडवांस के तौर पर 01 लाख रूपये की और मांग वादी मुकदमा को ठगने के उद्देश्य से कर रहा था तथा अन्य कितने लोगों को ठगा है इसके संबंध में अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।

अभियुक्त का विवरणः

कार्तिकेय शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी चिटशोन, थाना सलेमपुर, जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी पी-3, टूडे किंग्स सोसाइटी, ब्लाक एच-1008 थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 1146/21 धारा 419/420/484 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

01.लाल नीली पुलिस बत्ती व स्टीकर भारत सरकार लगी गाड़ी क्रेटा वाहन संख्या यूपी 13 बीक्यू 0052
02. मार्कशीट हाई स्कूल, इंटर व ग्रेजुएशन व पासपोर्ट साइज फोटों

Share