घनी आबादी को लेकर रबूपुरा में एडवाइजरी जारी, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (07 मार्च 2024): कस्बा रबूपुरा में घनी आबादी होने और भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन के कारण किसी अप्रिय दुर्घटना के दृष्टिगत 06 मार्च से कस्बा रबुपुरा क्षेत्र में सार्वजनिक मार्गां पर सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी एवं मध्यम माल वाहक वाहनों के आवागमन के लिये एडवाइजरी जारी किया गया है।

भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों पर प्रतिबन्ध

• भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों का नो-एन्ट्री (प्रतिबन्धित) समय प्रातःकाल 07ः00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगा।

ये वाहन उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेगें

• एलपीजी, सीएनजी, पैट्रोलियम पदार्थ वाहन।

• भारतीय खाद्य निगम, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साधन में लगे हुए वाहन।

• दुध एवं ब्रेड वाहन।

• यमुना विकास प्राधिकरण एवं नगर पालिका रबुपुरा द्वारा विभिन्न कार्या के लिए संचालित वाहन।

• शिक्षा विभाग की परीक्षा सामग्री में लाने व ले जाने में लगे वाहन।

नो-एन्ट्री के समय भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा

• भाईपुर चौराहा से भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन डायवर्जन के उपरान्त फलैदा कट से बायें से तीर्थली चौराहा से बायें कैंची तिराहा रबुपुरा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

• कैंची तिराहा रबुपुरा से भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन डायवर्जन के उपरान्त तीर्थली चौराहा से दाहिने फलैदा कट होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

नो-एन्ट्री समय में प्रतिबन्धित मार्गों पर प्रतिबन्धित वाहनों के आवागमन करने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share