गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने मतदाताओं के मदद के लिए बनाया उपयुक्त मोबाइल ऐप

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 अप्रैल 2024): गलगोटियाज विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग (अभियांत्रिकी ) के छात्रों ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाताओं के मदद के लिए एक अनोखा एप्लीकेशन बनाया है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से जिला प्रशासन / निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं के साथ कुशल संचार स्थापित कर पाएंगे।

गलगोटियाज़ विश्वविद्यालय के छात्रों के इस शानदार कार्य की सराहना करते हुए एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए मनीष कुमार वर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर, गौतमबुद्ध नगर; ने कहा कि हमारे अनुरोध पर बहुत ही कम समय में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कुशल संचार स्थापित करने के लिए गलगोटियाज़ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों के द्वारा बनाया गया यह एप्लीकेशन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव में हमारे लिए काफी मददगार होगा और मैं इसके लिए सीईओ डॉक्टर ध्रुव गलगोटिया , छात्रों एवं जुड़ी टीम को धन्यवाद भी देना चाहूंगा और उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी देना चाहूंगा।

आपको बता दें कि स्कंद गुप्ता, आर्यन राय और अंकित वर्मा, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र हैं, जिनके द्वारा यह एप्लिकेशन बनाई गई है, रिटर्निंग ऑफिसर, गौतमबुद्ध नगर ने कहा कि यह ऐप मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक और मदद भी करेगा।

गलगोटियाज विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र के रूप में जाना जाता है। यहां के बच्चों के द्वारा किए जा रहे अलग-अलग प्रकार के अनुप्रयोग बहुत ही अनूठे और उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share