गलगोटियास विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर मतदान करने के लिये ली शपथ

25 अप्रैल 2024 को गलगोटियास विश्वविद्यालय के प्रांगण में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत “ सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” इस थीम के साथ शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।

गलगोटियास विश्वविद्यालय के वॉइस चॉसलर डा० के० मल्लिखार्जुन बाबू ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका एक कीमती वोट राष्ट्र के हित के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है और बहुत ही मूल्यवान है। इसलिए आप अपने बहुमूल्य वोट का सदुपयोग अवश्य ही करें। क्योंकि यह आपका जन्मसिद्ध अधिकार है और आप अपना मतदान करने अवश्य जायें। यह आपका राष्ट्र के प्रति परम कर्तव्य भी है।

Share