नारी शक्ति को समर्पित नवरात्र के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाये जा रहे नौ दिवसीय जागरुकता अभियान

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08 अक्टूबर 2024): नारी शक्ति को समर्पित नवरात्र के अवसर पर महिला उन्नति संस्था संगठन द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाये जा रहे नौ दिवसीय जागरुकता अभियान के अन्तर्गत आज ग्रेटर नोएडा के खेडा चौगानपुर गांव स्थित एम आर मैमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर शिक्षा जागरूकता रैली निकाली । स्कूल की छात्रा ने रिबन काटकर रैली का शुभारंभ किया। रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बेटी पढाओ आगे बढाओ, शिक्षित नारी सशक्त समाज आदि नारे लगाकर लोगों को नारी शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर संस्थापक डा.राहुल वर्मा ने बताया कि नवरात्र पर हर बार की भांति नौ दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत संगठन द्वारा नुक्कड नाटक, नारी चौपाल, जागरूकता रैली, विचार गोष्ठी आदि माध्यमों से समाज मे महिला सशक्तिकरण का संदेश देने का प्रयास किया जा है उसी कड़ी मे आज स्कूली बच्चों के साथ मिलकर बेटियों की शिक्षा को लेकर जागरूकता मार्च निकाला गया है।

स्कूल प्रबंधक अजयपाल भाटी ने बताया कि लोग अब बेटियों की शिक्षा को लेकर जागरूक है और स्कूल मे हर वर्ष बेटियों की संख्या मे बढोत्तरी देखी गई है।

इस अवसर पर सुशील पांडे, पीयूष पांडे, विनोद शर्मा, सोनम भाटी, निक्की भाटी, राकेश शर्मा आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share