टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (17 सितंबर 2024)
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। प्राधिकरण द्वारा कामर्शियल काम्पलैक्स, पी-2, सैक्टर-ओमेगा-1 ग्रेटर नोएडा, सिटी, गौतमबुद्ध नगर के लिए निकाली गई भूखंड योजना का आज मंगलवार को ई-नीलामी (E-Auction) से आवंटन हुआ। जिससे प्राधिकरण के खाते में 265.14 करोड़ रुपये जमा हुए।
यमुना प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण की संस्थागत भूखण्डो के आबंटन की योजना YEA/INST/2024- 25/01 को E-Auction के माध्यम से आबंटन किये जाने के लिए 11.07.2024 को प्रकाशित किया गया था। जिसमें कोर्पोरेट ऑफिस के लिए क्षेत्रफल-1000-1000 वर्ग मीटर के कुल 45 भूखण्डो को सम्मिलित किया गया। जिसका आज मंगलवार, 17 सितंबर को E-Auction सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रत्येक भूखण्ड के सापेक्ष रिजर्व प्राईज 2.50 करोड़ निर्धारित था। इस प्रकार 45 भूखण्डो के सापेक्ष कुल बिड प्राईज लगभग रूपए 112.50 करोड़ की थी। उक्त बिड प्राईज रू0 112.50 करोड़ के सापेक्ष प्राधिकरण को रूपए 265.14 करोड़ की धनराशि प्राप्त होगी जो कि कुल बिड प्राईज से रूपए. 152.64 करोड़ (लगभग 134%) अधिक है।
उक्त भूखण्डो के सापेक्ष परियोजनाओं में कुल लगभग रू0 500.00 करोड़ का निवेश किया जायेगा तथा उक्त परियोजनाओं के क्रियाशील होने पर लगभग 5000 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। इससे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास में गतिशीलता आयेगी।।