प्रेरणादायक: ग्रेटर नोएडा की नव विवाहित ने स्थापित किया उदहारण, ससुराल विदा होने से पहले डाला वोट
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (10/02/2022): नव विवाहित प्रतिभा गुप्ता ने मॉडर्न स्कूल डेल्टा वन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कल शाम को शादी की रस्म अदा होने के बाद आज सुबह ससुराल विदा होने से पहले वोट का सदुपयोग किया। इनका कहना है कि पहले मतदान और उसके बाद ही ससुराल की ओर प्रस्थान।