गौतमबुद्ध नगर में अनोखे अंदाज में मनाया PM Modi का जन्मदिन, MP Dr Mahesh Sharma हुए शामिल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (17‌ सितंबर 2024): मंगलवार, 17 सितम्बर को भाजपा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM‌ Narendra Modi) के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप मनाते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar District) के सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया।‌ आज तुगलपुर गाँव में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम झंडेवालन मंदिर तुगलपुर में चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) रहे।

स्वछता अभियान कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम में तुग़लपुर झंडेवालान में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि देश दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में स्वछता अभियान, वृक्षारोपण एक पेड़ माँ के नाम, कला ड्रॉइंग, भाषण निबंध प्रतियोगिता, ब्लड डोनेट आदि कार्यक्रमों के साथ आज से स्वछता अभियान पूरे भारत वर्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बनाने के लिए चलाया गया है। आगे सांसद ने कहा कि हम सबको स्वच्छता को अपनाते हुए साफ़ सफ़ाई के महत्व को समझकर समझदार नागरिक बनकर, पर्यावरण को शुद्ध बनाने करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पौधा वृक्षारोपण करने के कार्य करने है।

जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी (Gajendra Mavi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर गौतमबुद्ध नगर भाजपा कार्यकर्ताओं स्वछता अभियान चलाकर। साफ़ सफ़ाई के कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम निरन्तर ज़िले में चलेंगे। सभी कार्यक्रमों में सभी कार्यकर्ता अपनी सहभागिता निभाते हुए कार्यों में लगेंगे।

इस अवसर पर मुख्यरूप से सेवा पखवाड़ा अभियान संयोजक दीपक भारद्वाज, सह संयोजक रवि जिन्दल, योगेश चौधरी, सत्येंद्र नागर, सेवानन्द शर्मा, पवन नागर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, महेश शर्मा, राहुल पंडित, गीता सागर, मोनू गुर्जर, गुरुदेव भाटी, अमित पंडित, अर्पित तिवारी, मनीष भाटी आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share