टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (14 फरवरी 2024): जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, ग्रेटर नोएडा में बुधवार, 14 फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर “वसंत उत्सव” का शानदार आयोजन हुआ। साथ ही इस अवसर पर यूपी सरकार द्वारा मिले स्मार्टफोन का वितरण भी किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष राज नागर और ब्लॉक प्रमुख दादरी विजेंद्र भाटी के साथ जीएन ग्रुप के चैयरमेन बीएल गुप्ता उपस्थित रहे।
टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन बीएल गुप्ता ने कहा कि आज जीएन ग्रुप के प्रांगण में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वसंत उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं और सभी संकाय के सदस्यों ने मिलकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की, साथ ही यूपी सरकार द्वारा जीएन ग्रुप के छात्र-छात्राओं को मिले 500 स्मार्टफोन का वितरण भी किया। सरकार ने पहले भी हमारे छात्रों को स्मार्टफोन दिए हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में आगे भी सरकार इसी तरह स्मार्टफोन देकर हमारे छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करती रहेगी। बीजेपी के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी के हाथों से स्मार्टफोन वितरण हुआ। आगे उन्होंने कहा कि जीएन ग्रुप छात्र-छात्राओं को कुछ नया और अच्छा सिखाने के उद्देश्य से हर महीने कार्यक्रम करता है।
वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के छात्र-छात्राओं को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य, अनुशासन और परिश्रम होना जरूरी है। अगर आपके पास धैर्य है, आप अनुशासित हैं और परिश्रमी हैं तो सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी। आगे उन्होंने कहा कि जीएन ग्रुप के छात्र-छात्राओं में जो संस्कार है, वो बहुत अच्छे हैं। यहां से शिक्षा ग्रहण कर ये संस्कार भी आगे भी जीवन में बनाए रखे। साथ ही जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने स्मार्टफोन वितरण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने पर जीएन ग्रुप के चेयरमैन बीएल गुप्ता का धन्यवाद किया।
आयोजित वसंत उत्सव एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में जीएन ग्रुप के बच्चों ने डांस, नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी। साथ ही बॉलीवुड के गानों और हरियाणवी गानों पर जमकर डांस हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं, एवं संकाय के सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया ।।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।