ग्रेटर नोएडा में स्वच्छता और विकास कार्यों के लिए अभियान शुरू

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (8 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर की स्वच्छता और विकास कार्यों को बेहतर बनाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाना और प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। अभियान की शुरुआत प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार एनजी ने की, जिन्होंने अधिकारियों की उपस्थिति और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है।

महाप्रबंधक परियोजना आशीष कुमार सिंह ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर में विकास कार्यों में देरी और अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी। उन्होंने बताया कि इसके समाधान के लिए, अब सभी अधिकारियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने कार्यक्षेत्र में रहकर निर्माण कार्यों की निगरानी करनी होगी, ताकि काम की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

इसके अलावा, सभी अधिकारियों को सुबह 9:30 बजे महाप्रबंधक परियोजना के कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद वे अपने कार्यक्षेत्र में जाएंगे और दोपहर 2 बजे तक वहीं रहेंगे। इसके बाद वे अपने कार्यालय लौटकर प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे।

प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कड़े निर्देश दिए हैं कि जो भी अधिकारी समय पर अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला ग्रेटर नोएडा में विकास कार्यों की गुणवत्ता में सुधार और प्राधिकरण की छवि को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।

इस अभियान के सफल क्रियान्वयन से उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में विकास कार्य तेज़ी से होंगे और स्वच्छता के स्तर में भी सुधार होगा, जिससे निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और प्राधिकरण की कार्यशैली में पारदर्शिता आएगी।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share