छठ महापर्व का समापन, छठ पूजा सेवा समिति में उमड़ी सबसे ज्यादा भीड़

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (8 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के आईईसी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण स्थित तालाब पर छठ पूजा सेवा समिति द्वारा भव्य छठ पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 7 नवंबर की शाम संध्या अर्घ्य से शुरू होकर, 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व छठ पूजा का समापन हुआ। इस पूजा में शहर में सबसे ज्यादा श्रद्धालु एकत्रित हुए।

छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष रामजी पांडेय ने बताया कि समिति पिछले 22 वर्षों से यहां छठ पूजा का आयोजन कर रही है और इस बार भी पूजा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। उन्होंने बताया कि चारों ओर उचित रोशनी की व्यवस्था की गई थी, ताकि सुबह और शाम के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। महिलाओं के लिए विशेष पूजन स्थल और स्नानघर बनाए गए थे, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

रामजी पांडेय ने इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार का धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रही। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी मदद से इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

समिति की सदस्य तनु पांडे ने बताया कि इस वर्ष छठ पूजा के आयोजन में GNIOT कॉलेज के शिक्षकों की टीम भी शामिल हुई। उन्होंने पूजा के अद्भुत दृश्य का नजारा लिया और इसके साथ ही कॉलेज की ओर से यह घोषणा की गई कि छठ पूजा समिति के माध्यम से यदि कोई आर्थिक रूप से कमजोर बच्चा उनके कॉलेज में प्रवेश करता है, तो उसे फीस में विशेष छूट दी जाएगी।

छठ पूजा का यह महापर्व 5 से 8 नवंबर तक चार दिनों तक मनाया गया। 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होकर, 6 नवंबर को खरना, 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य और 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हुआ। यह पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है, लेकिन अब इसे देशभर और विदेशों में भी बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। छठ पूजा में विशेष रूप से भगवान सूर्य और उनकी बहन छठी मईया की पूजा की जाती है, जिसमें उगते हुए सूर्य और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है।

इस भव्य आयोजन में समिति के अध्यक्ष रामजी पांडेय, मनोज पांडे, पुरूषोत्तम मिश्रा, शेखर त्रिपाठी, राहुल नम्बरदार, हरेंद्र दूबे, सुबोध शर्मा, सतीश शर्मा, अभिमन्यु मिश्रा, आशीष पांडे सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share