गौतमबुद्ध नगर समेत सूबे के 8 सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26 अप्रैल 2024): 18 वीं लोकसभा चुनाव के लिए द्वितीय चरण का मतदान जारी है। गौतमबुद्ध नगर समेत प्रदेश के 8 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है। गौतमबुद्ध नगर जनपद में कुल 1852 पोलिंग बूथ और 641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर इस बार 26.75 लाख मतदाता मतदान करेंगे।पूरी लोकसभा सीट पर 26,75,148 लोग अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा में हैं। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 7,82,872 मतदाता हैं। उसके बाद दादरी विधानसभा में 7,29,481 मतदाता हैं। तीसरे नंबर पर जेवर में 3,69,824 मतदाता हैं। सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता हैं। खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26,75,148 मतदाता हैं। इसमें से सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा बुलन्दशहर जिले में आती है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share