प्राधिकृत संग्रह केंद्र स्थापित करने के लिए उचित दर दुकान स्वामी जिला पूर्ति कार्यालय में कर सकते हैं सम्पर्क, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30/07/2022): डीएम सुहास एलवाई के निर्देशों से जिला पूर्ति अधिकारी गौतम बुद्ध नगर चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में ई-स्टांपिंग (तृतीय संशोधन) नियमावली 2022 के नियम 13 के तहत उचित दर पर दुकान स्वामियों को प्राधिकृत संग्रह केंद्र बनाए जाने के लिए अधिकृत किया गया है।

उन्होंने जनपद के समस्त उचित दर दुकान स्वामियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित वस्तु वितरण आदेश 2004 के अधीन नियुक्त सभी वैध उचित दर दुकान स्वामी एसीसी नियुक्ति के पात्र होंगे एवं एसीसी नियुक्ति किये जाने के लिए उचित दर दुकान स्वामियों को कम्प्यूटर/लैपटाॅप/इण्टरनेट कनेक्शन एवं स्टाॅक होल्डिंग कार्पोरेशन आॅफ इण्डिया लि0 (सीआरए) द्वारा निर्देशित प्रिंटर की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि एसीसी‌ के रूप में कार्य करने के लिए इच्छुक उचित दर दुकान स्वामियों द्वारा स्टाॅक होल्डिंग कारपोरेशन आॅफ इण्डिया लि0 (सीआरए) के समक्ष निर्धारित प्रारूप पर (केवाईसी अभिलेखों के साथ) पंजीकरण प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करना होगा एवं स्टाॅक होल्डिंग कारपोरेशन आॅफ इण्डिया लि0 (सीआरए) द्वारा आवेदन करने वाले उचित दर दुकान स्वामियों के प्रार्थना पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही कर एसीसी नियुक्त किये जाने के लिए उचित दर दुकान स्वामियों के सम्बन्ध में नियुक्ति प्राधिकारी/आयुक्त स्टाम्प से अनुमोदोपरान्त अनुबन्ध करते हुए कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि प्राधिकृत संग्रह केन्द्र के रूप में नियुक्त करने से पूर्व उचित दर दुकान स्वामियों के अनुज्ञप्ति की वैधता एवं समयावधि के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी से अभिप्रमाणित अनुज्ञप्ति की सत्य प्रति अनिवार्य रूप से प्राप्त कर संरक्षित की जायेगी तथा एसीसी के रूप में नियुक्त उचित दर दुकान स्वामियों को स्टाॅक होल्डिंग कारपोरेशन आॅफ इण्डिया लि0 (सीआरए) द्वारा कम्प्यूटर एवं ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था के सम्बन्ध में आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

अतः जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता यदि वह ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था के अन्तर्गत कार्य करने के इच्छुक है, तो वांछित अभिलेखों एवं प्रार्थना पत्र सहित जिला पूर्ति कार्यालय गौतमबुद्धनगर में सम्पर्क करना सुनिश्चित करें।

Share