सोसाइटी में जनरेटर बन्द करने के आदेश को लेकर नेफोमा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर इपीसीए प्रिवेंशन एन्ड कंट्रोल ऑथोरिटी के आदेश जनरेटर बन्द करने के आदेश को लेकर फ़्लेट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा ने जिलाधिकारी बी०एन० सिंह से मुलाकात कर सैकड़ों सोसाइटी में रह रहे लाखो निवासियों की जनरेटर द्वारा बिजली न मिलने पर जो समस्या होगी उससे अवगत कराया, डीएम ने भरोसा दिलाया कि कल इपीसीए डिपार्टमेंट में मीटिंग है उसमें आपकी बात रखेगे
नेफोमा ने अपने ज्ञापन में लिखा है प्रदूषण रोकने के लिए जो आदेश प्रिवेंशन एन्ड कंट्रोल ऑथोरिटी EPCA द्वारा दिया गया है उसका हम सभी सोसाइटी निवासी स्वागत करते हैं लेकिन इसके साथ साथ आप से गुजारिश है कि सैकड़ों सोसाइटी के निवासियों की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए, कोई दूसरा विकल्प निवासियों को दिलवाया जाए, नोएड़ा, ग्रेटर नोएड़ा, नोएड़ा एक्सटेंशन के सभी सोसाइटी निवासियों ने लगभग प्रति फ्लैट 50,000 रुपए बिल्डर को पावर बैकअप के नाम के दिए हुए हैं अब समस्या यह है कि अगर अचानक से हमारा पावर बैकअप बंद हो जाता है तो बिल्डर ने उसका कोई दूसरा उपाय सोचा नहीं है या तो सोलर लाइट का इंतजाम बिल्डर अपनी अपनी सोसाइटी में करें जिससे कि EPCA के आदेश का पालन हो सके और प्रदूषण के लिए हम सभी लोग सहयोग कर पाए क्योंकि अभी अगर बिल्डर सोसाइटी को हैंड ओवर कर के चला जाएगा या चला गया है तो जो प्रति फ़्लेट ₹50000 बिल्डर को दिए गए हैं उसका कोई हिसाब-किताब नहीं मिल पाएगा और बिल्डर हजारों करोड रुपए पावर बैकअप के नाम पर डकार जाएंगे, एक एक सोसाइटी से बिल्डर ने 100 करोड़ से 200 करोड़ तक बिल्डर ने फ़्लेट खरीददारो से पॉवर बेकअप के नाम लिए है, जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं होगा और जनता अपने आप को लूटी असहाय महसूस करेगी नेफोमा ने डीएम से इस गंभीर प्रकरण पर अपना हस्तक्षेप देकर समस्या के निदान के लिए कार्रवाई करने व सभी निवासियों की बात सरकार, प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड़ तक पहुंचाने के लिए कहा है
मीटिंग में आर०के०कुशवाहा, राशिद सिद्दीकी, महावीर ठुसू, मुकेश माथुर, हिमांशु कुशवाह, राजेन्द्र मंटू आदि सदस्य शामिल रहे ।
Share